Wednesday, December 4, 2024
Homeउत्तर प्रदेशदीपक कुमार राठौर ने की मो.कलीमुद्दीन से मुलाक़ात

दीपक कुमार राठौर ने की मो.कलीमुद्दीन से मुलाक़ात

दबंग भारत न्यूज़ – समाजवादी नौजवान सभा केे बरेली मंडल के पूर्व मंडल अध्यक्ष दीपक कुमार राठौर ने दिनांक 18-11-2021 को ओमेगा क्लासेस केे डायरेक्टर एवं समाजवादी पार्टी केे महानगर सचिव से उनके कोचिंग संस्थान पर मुलाकात की। आपको बता दें की मो.कलीमुद्दीन 124- शहर विधानसभा(बरेली) से समाजवादी पार्टी की अध्यक्षता में विधानसभा का चुनाव लड़ने जा रहे हैं। वही आपको बता दें की मो.कलीमुद्दीन की दो दिन पहले ही समाजवादी पार्टी केे राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश केे पूर्व मुख्यमंत्री मा०अखिलेश यादव जी से मुलाक़ात भी हुई है।


आपको बता दें की मो.कलीमुद्दीन को 124- शहर विधानसभा की जनता का बहुत मान सम्मान मिल रहा है और साथ ही जनता उनको अगामी विधानसभा चुनाव में उनको अपना विधायक बनाना चाहती है। वही दीपक कुमार राठौर ने भरोसा दिलाया है की वह हर संभव उनके साथ खड़े है और समाजवादी पार्टी से अगर उन्हें विधानसभा का टिकट मिलता है तो वह अपने राठौर समाज केे साथ मिलकर मो.कलीमुद्दीन को चुनाव में जीत दिलाने का काम करेंगे।

Leave a Reply

Must Read

spot_img