Saturday, April 20, 2024
Homeमध्य प्रदेशसियासी संकट के बीच CM कमलनाथ का नया दांव, MP में 3...

सियासी संकट के बीच CM कमलनाथ का नया दांव, MP में 3 नए जिलों को दी मंजूरी

मध्य प्रदेश की सियासत में जारी खींचतान के बीच आज CM कमलनाथ ने कैबिनेट बैठक की. मीटिंग में मैहर, नागदा और चाचौड़ा को जिला बनाने के लिए मंजूरी दी गई.

भोपाल: मध्य प्रदेश की सियासत में जारी खींचतान के बीच आज सीएम कमलनाथ ने कैबिनेट बैठक की. मीटिंग में मैहर, नागदा और चाचौड़ा को जिला बनाने के लिए मंजूरी दी गई. इस फैसले के बाद मध्य प्रदेश में अब 55 जिले हो जाएंगे.

कमलनाथ सरकार का बड़ा फैसला
मैहर, नागदा और चाचौड़ा को जिला बनाने के पीछे कमलनाथ का बड़ा मास्टर स्ट्रोक माना जा रहा है. दरअसल बीजेपी से खफा चल रहे विधायक नारायण त्रिपाठी लंबे समय से यह मांग करते आ रहे हैं कि मैहर (सतना) को जिला बनाया जाए. वे खुले मंच से कह चुके हैं कि जो उनके क्षेत्र के विकास की बात करेगा, वे उसके साथ रहेंगे. वहीं दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह भी चाचौड़ा को लंबे समय से जिला बनाने की मांग कर रहे थे.  वे भी कई बार अपनी ही सरकार को इस मुद़्दे को लेकर घेर चुके हैं. नागदा को भी जिला बनाकर सीएम कमलनाथ ने विधायक दिलीप सिंह गुर्जर की नाराजगी दूर की है.

सरकार में बैठकों का दौर जारी
आपको बता दें कि कमलनाथ कैबिनेट की 3 दिन में यह दूसरी बार कैबिनेट बैठक थी. इससे पहले रविवार को कैबिनेट की बैठक में संवैधानिक पदों पर नियुक्तियां और कर्मचारियों के डीए बढ़ाए जाने को लेकर फैसला लिया गया था

Leave a Reply

Must Read

spot_img