दो से तीन साल में मैं काफी व्यस्त हूँ
दबंग भारत न्यूज़ :- रेस 3 और हाउसफुल 4 जैसी फिल्मों से फैन्स का दिल जीतने वाले अभिनेता बॉबी देओल भी अब ओटीटी की दुनिया में कदम रखने के लिए तैयार हैं। बॉबी देओल पहली बार प्रकाश झा द्वारा निर्देशित ‘आश्रम’ में नजर आने वाले हैं। साल 2000 के शुरुआत में बॉबी देओल के पास कोई काम नहीं था। चार साल बाद उन्हें फिल्म ‘पोस्टर्स ब्वॉयज’ मिली।
- सपा नेता दीपक कुमार राठौर बीजेपी में शामिल
- सेमरा राजा में धूमधाम से हुआ विश्वकर्मा पूजा
- इस्लामिया गर्ल्स इंटर कॉलेज में लगेगा रोजगार मेला, बेरोजगार युवाओं को देगा नौकरी का मौका
- सीआरपीएफ में ट्रेनिंग के बाद वापस घर लौटे जवान का ग्राम प्रधान ने किया स्वागत
- कम्हरिया हत्या कांड मे दो अभयुक्त गिरफ्तार
इसके बाद सलमान खान के साथ ‘रेस 3’, अक्षय कुमार के साथ ‘हाउसफुल 4’ और भाई सनी देओल के साथ ‘यमला पगला दीवाना फिर से’ बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई। हाल ही में जूम के साथ इंटरव्यू में बॉबी देओल ने अपने उस वक्त के बारे में चर्चा की जब उनके पास काम नहीं थी।
बॉबी देओल कहते हैं कि जब आप खुद पर तरस खाने लगते हैं तो दुनिया के बारे में उल्टा-सीधा बोलना शुरू कर देते हैं। ये सब मेरे साथ करीब दो से तीन साल तक हुआ। मैं खुद पर तरस खाने लगा था। सोचने लगा था कि कोई मेरे साथ काम नहीं करना चाहता। मैंने शराब पीनी शुरू कर दी। खुद को नंब करने लगा।
बॉबी देओल आगे कहते हैं कि फिर एक दिन मुझे महसूस हुआ कि मैं खुद के साथ आखिर कर क्या रहा हूं। मैं कहां गलत रहा। मैं अपने बच्चों की आंखों में देखने लगा था कि हमारे पापा पूरा दिन घर पर रहते हैं। पत्नी और मां में भी ऐसा ही देखा। देखने के बाद मेरे अंदर कुछ तो बदला। मुझे महसूस हुआ कि अगर मुझे आगे बढ़ना है तो मुझे किसी का इंतजार नहीं करना चाहिए। खुद से काम करना चाहिए। तब जाकर मैंने खुद पर काम करना शुरू किया। दो से तीन साल में मैं काफी व्यस्त रहा हूं।